Sunday, July 20, 2008

कैसे बुझेगी प्यास


अगर ऐसे ही दुरुपयोग होता रहा तो अगला विश्वयुद्ध पानी के लिए होना तय है। जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर आने वाले समय में देश में सबसे बड़ी समस्या जल संकट की होगी इसमें दो राय नहीं है।
चूंकि जलवायु परिवर्तन से हिमखंड पिघल रहे हैं, जिसकी वजह से नदियों में पानी आ रहा है। लेकिन इन हिमखंडों के पिघलने के बाद नदियों में कहां से पानी आएगा। इस कारण कृषि व बिजली का उत्पादन प्रभावित होना तय है। लोगों को खेती के लिए बारिश पर निर्भर होना पड़ेगा।


हालांकि देश के कई हिस्सों में तो अभी से ही जलसंकट गहराने लगा है। कहीं पानी खारा है तो कहींपीने लायक नहीं। दिल्ली के ही कई इलाकों में पानी के लिए ऐसी मारामारी मची है कि पूछो मत। सप्लाई के लिए आने वाले पानी के टैंकर को देखकर लोग खासकर महिलाएं टूट पड़ती हैं मानों उन्हें नया जीवन मिल गया हो। और जब वह काफी धक्कामुक्की के बाद पानी भरने में कामयाब हो जाती हैं तो ऐसा लगता है कि मानों उन्होंने जग जीत लिया है।


यानी अभी से जब पानी के लिए ये सब हो रहा है तो आगे क्या होगा? इसलिए अगर अभी से ही लोग चेत जाएं व पानी का दुरुपयोग न करें तो आगे समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home