Saturday, March 27, 2010

ताकि रोशन रहे दुनिया


अंधेरे में रहना किसे अच्छा लगता है, पर यह अंधेरा धरती की बेहतरी के लिए हो तो यह कदम सचमुच ही तारीफ़ के काबिल है। धरती को ग्लोबल वार्मिग के खतरे से बचाने की इस मुहिम के तहत एशिया, प्रशांत, मध्य-पूर्व और अमेरिका समेत दुनिया के 150 से अधिक देशों के हजारों शहर आज 27 मार्च यानी शनिवार की रात एक घंटे के लिए अंधेरे में डूब जाएंगे।

2007 में आस्ट्रेलिया के सिडनी से शुरू इस जन अभियान को अर्थ आवर 60 का नाम दिया गया है। इसमें 60 अंक, 60 मिनट की उस अवधि की ओर इशारा करता है, जब सारे घरों और इमारतों की बत्तियां बुझी रहेंगी।

तो आप भी अपने घरों, आफिस या दुकानों की बत्तियां बुझा कर पर्यावरण को बचाने की मुहिम में योगदान दें, ताकि रोशन रहे दुनिया। कृपया धरती की सेहत की खातिर रात 8.30 से 9.30 के बीच कैंडिल लाइट डिनर लेने का कष्ट करें।

2 Comments:

At March 27, 2010 at 2:51 AM , Blogger Udan Tashtari said...

जरुर इस अभियान में साथ हैं हम!

 
At March 27, 2010 at 7:56 AM , Blogger संजय भास्‍कर said...

बहुत खूब, लाजबाब !

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home